Posts

Application for Succession Certificate - उत्तराधिकार प्रमाण पत्र आवेदन पत्र?

इस पोस्ट में हम जानेंगे  उत्तराधिकार प्रमाण पत्र  ( Succession Certificate ) के लिए अपने ग्राम पंचायत के सरपंच को  प्रार्थना पत्र/आवेदन पत्र  ( Application letter in Hindi ) कैसे लिखा लिखा जाता है ! यहाँ आप अपनी पूरी जानकारी भरने के बाद ही इसे अपने सरपंच को देवें. तो चलिए शुरू करते है. सेवामें, श्री मान सरपंच महोदय, ग्राम पंचायत निमोला, पं.स. टोंक ! विषय:- उत्तराधिकारी/वारिशनामा प्रमाण पत्र जारी करवाने बावत! महोदय, उपरोक्त विषयान्तगर्त अनुरोध है की मैं प्रार्थी जिसके पिताजी/माताजी/दादाजी/दादीजी/चाचाजी/चाचीजी या..................................की मौत होने के उपरांत उनके उत्तराधिकार हेतु वरिशनामा/कुर्सीनमा की आवश्यकता है जिसके वारिशान का विवरण इस प्रकार है:- स्व. श्री/श्रीमती.....................................पुत्र/पत्नी श्री......................................जाती........................निवासी............................ ........मौत दिनांक.................? चूँकि दिवंगत व्यक्ति आपकी ग्राम पंचायत क्षेत्र का मूल निवासी था, अत: अनुरोध है की उसके उत्तराधिकारी स्पष्टीकरण हेतु कुर्सीनाम

Application for Non-objection certificate - अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने बाबत?

इस पोस्ट में हम सरपंच को  अनापत्ति प्रमाण पत्र  ( Non-objection certificate ) के लिए प्रार्थना पत्र ( Application letter ) लिखना सीखेंगे ! यहाँ मेने Format को पूरी तरह से खली छोड़ दिया है इसमें आप अपने गाँव/सहर का नाम भरें और बाकि की जानकारी निचे भरें ! तो चलिए शुरू करते है. सेवामें, श्री मान सरपंच महोदय, ग्राम पंचायत निमोला, पं.स. टोंक ! विषय:- अनापत्ति प्रमाण पत्र जरी करने बाबत! महोदय, उपरोक्त विषयान्तर्गत अनुरोध है की मैं प्रार्थी ग्राम पंचायत निमोला के ग्राम मोहन पूरा की आबादी/निजी कृषि भूमि मैं स्थायी निवास बनाकर परिवार सहित निवास कर रहा/रही हूँ ! मुझे पानी/बिजली के घरेलु/व्यवसायिक/कृषि कनेक्शन हेतु ग्राम पंचायत द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र की आवश्यकता है ! इच्छित कनेक्शन के स्थान तथा आस पास का विवरण इस प्रकार है:- (नक्षा) मेरे द्वारा इच्छित कनेक्शन का स्थान ग्राम पंचायत के अधिकार क्षेत्र आबादी भूमि/निजी कृषि भूमि में ही स्तिथ है ! अत: मुझ प्रार्थी को बजली/पानी के घरेलु/व्यावसायिक/कृषि कनेक्शन हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र जरी करने की कृपा करें ! किसी भी प्रकार की गलत जानकारी के

Letter for Municipal Corporation in Hindi - नगर निगम को प्रार्थना पत्र?

इस पोस्ट में हम नगर पालिका के प्रधान को मुहल्ले की सफाई ठीक ढंग से न होने की शिकयत करते हुए शिकायती प्रार्थना पत्र  (Application letter to municipal)  लिखना सीखेंगे. यह बहुत ही उपयोगी है यदि आपके मुहल्ले में साफ़ सफाई ठीक ढंग से नहीं हो रही है तो आप भी इसमें बदलाऊ करके अपने नगर पालिका के प्रधान को पत्र भेज सकते है तो चलिए शुरू करते है. प्रतिष्ठा मैं, प्रधान महोदय, नगर पालिका कमेटी, मथुरा ! श्री मान जी, नम्र निवेदन है की हम कृष्ण नगर मुहल्ले के निवासी अपने मुहल्ले की दुर्दशा की और आपका ध्यान दिलाना चाहते है ! हमें पूर्ण विस्वास है की आप हमारी प्रार्थना की और अवश्य ध्यान देंगे ! हमारे मुहल्ले में सफाई का कोई प्रबंध नहीं है ! लगता है की इस मुहल्ले में कोई सफाई कर्मचारी ही नियुक्त नहीं है ! यदि नियुक्त है तो वह कभी सफाई करने के लिए उधर आता ही नहीं है ! इसका परिणाम यह है की घरों की गंदगी गली में इकट्टा होती जाती है ! उनकी सफाई ही नहीं हो सकती और सफाई न होने के कारण उनमे कूड़ा-कर्कट फंसा रहता है जिससे गन्दा पानी नालियों से निकलकर गली में इधर-उधर इकट्टा हो जाता है जो मच्छर और मक्खियों को पैदा

Application for remission of fine in hindi - जुर्माना माफी के लिए प्रार्थना पत्र?

इस पोस्ट में हम जानेंगे  जुर्माना माफ़ करवाने के लिए प्रार्थना पत्र  कैसे लिखा जाता है या Application for remission of fine, जुर्माना माफ़ी के लिए पत्र लिखने का Format हिंदी लैंग्वेज में ! कृपया यहाँ इस प्रार्थना में जो भी जानकारी दी गई है वो हमने अपने हिसाब से डाल दी है पर आप इसे अपनी जरुरत और आवश्यकता के अनुसार बदल कर अपनी जानकारी और जरुरत इसमें भरें उसके बाद ही इसे अपने प्रधानाचार्य को देवें. Note :  इस प्रार्थना पत्र (Application) का उपयोग सिर्फ School और College में ही किया जा सकता है? प्रतिष्ठा में, मुख्याध्यापक जी महोदय, राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय कमला नगर, नई दिल्ली मान्यवर, सविनय निवेदन है की पिछले सप्ताह हमारी योग्यता परीक्षा थी ! जब मैं प्रात: अपने गाँव से स्कूल की और जा रहा था तो रस्ते में मेरी साइकिल से एक कार भीड़ गई जिससे मुझे गंभीर चोटें आई ! सप्ताह भर मुझे अस्पताल में रहना पड़ा ! अब भी मैं बड़ी कठिनाई से चल फिर सकता हूँ ! चोटों के कारण इतनी पीड़ा रही की मैं पुस्तकों तक को हाथ न लगा सका ! यही कारण है की मैं स्कूल में होने वाली योग्यता परीक्षा में बेठ नहीं सका! इस विवशता की

Leave Application/Letter in Hindi - छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र?

इस पोस्ट में हम छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र या आवेदन पत्र के बारें में जानेंगे जैसे: छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखें, Format of leave application और leave letter in hindi आदि तो चलिए आगे बढ़ते है और जानते है "छुट्टी के लिए आवेदन पत्र" कैसे लिखा जाता है ! इस प्रार्थना पत्र में मैने जो भी जानकारी भरी है वो आपकी जानकारी से बिलकुल अलग है इसलिए आप इसमें अपनी छुट्टी (Leave) लेने का कारण और अपनी जानकारी सही से भरने के बाद ही अपने मुख्याध्यापक को सोपें. Note :  इस Application को आप सिर्फ School और College में ही उपयोग में ले सकते है? प्रतिष्ठा में, श्री मान मुख्याध्यापक जी महोदय, लक्ष्मी बाई सीनियर सेकेंडरी स्कूल, (यहाँ अपनी स्कूल का नाम भरें) जयपुर (यहाँ अपने जिले या गाँव का नाम भरें) मान्यवर, सविनय निवेदन है की आज मेरे चाचा के पुत्र सुरेन्द्र पाल का जन्म दिन है ! इस शुभ अवसर पर मेरे चाचा जी ने प्रीतिभोज का आयोजन किया है ! इस प्रीतिभोज के प्रबंध का अधिक भार मेरे ऊपर है ! इसलिए मैं स्कूल में उपस्थित रहने में असमर्थ हूँ ! अत: आपसे विनम्र प्रार्थना है की कृपया मुझे एक दिन का अ

Character Certificate Application in Hindi - चरित्र प्रमाण पत्र हेतु प्रार्थना पत्र?

इस पोस्ट हम आपको बताएँगे की जब आपको चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ती है तो अपने स्कूल के प्रधानाचार्य को चरित्र-संबधी प्रमाण पत्र के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखें या Character Certificate के लिए Application और Letter कैसे लिखें Hindi Language भाषा में तो चलिए शुरू करते है. Note :  इस Application format में मेने अपनी जानकारी और प्रमाण पत्र की आवश्यकता भरी भरी है ! आप अपनी जानकारी को कारण इसमें भरें उसके बाद ही इसे अपने प्रधानाचार्य जी को दें? सेवामें, श्री मान प्रधानाचार्य जी, राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय (यहाँ अपने School का नाम भरें) दौसा (यहाँ अपने शहर या गाँव का नाम भरें जहाँ आपकी स्कूल है) मान्यवर, सविनय निवेदन है की मैंने आपके विधालय से सन 1991 ई. में सीनियर सेकेंडरी परीक्षा प्रथम श्रेणी से पास की थी ! अब मैंने कंप्यूटर का कोर्स कर लिया है ! मुझे एक संस्था में नौकरी मिल रह है ! जिस कारण मुझे दो विशिष्ट व्यक्तियों से चरित्र संबधी प्रमाण पत्र लेकर जमा कराने है ! अत: आप से विनम्र प्रार्थना है की मुझे चरित्र संबधी प्रमाण पत्र प्रदान करने की क्रपा करें ! मैं क्रिकेट का अच्छा खिलाडी

Letter for Fees Concession in Hindi - फीस माफी के लिए प्रार्थना पत्र?

आइये जानते है यदि आपके घर किसी तरह की आर्थिक तंगी या पैसों की तंगी होने पर  fees mafi ke liye application in hindi फीस माफी के लिए प्रार्थना पत्र, प्रधानाचार्य को शुल्क क्षमा के लिए आवेदनपत्र कैसे लिखें  ! इस Format में मेने अपने हिसाब से अपनी जानकारी भरी है अगर आप इसे उपयोग में लेने वाले है तो आप Format यही रखें और अपनी खुद की जानकारी को इसमें भर दें? Letter for Fees Concession - फीस माफी के लिए प्रार्थना पत्र? सेवा में, श्री मान प्रधानाचार्य जी, राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय (यहाँ अपनी स्कूल का नाम भरें) टोंक (यहाँ अपने गाँव या शहर का नाम भरें) मान्यवर, सविनय निवेदन है की मेरे पिताजी पिछले वर्ष Income Tax Office से कलर्क मुक्त हो गए है ! उनकी मामूली सी पेंशन है और परिवार के सभी सदस्यों को पालने का बोझ उन्हीं पर है ! मेरे अतरिक्त मेरी बहन और एक भाई पढ़ते है ! लगभग 150 रु. हमारी फीस के निकल जाते है बाकि रुपयों से परिवार का निर्वह नहीं चलता ! इस अवस्था में निवेदन है की कृपया आप मुझे फीस देने से मुक्त कर दे ताकि आपकी सहायता से में अपनी शिक्षा पूरी कर सकूँ! मैं इस आर्थिक सहायता का अधिकार