How to write a love letter (प्रेम-पत्र कैसे लिखे) in hindi
अपने love-letter in hindi को स्पेशल फील करने के लिए आपको उसमे अच्छे words का use करना बहुत जरूरी होता है ! letter कुछ इस तरह का लिखा होना चाहिए की reader की आँखों में ख़ुशी के आसू आ जाये ! कुछ चीजे है जिनका love letter लिखते समय ध्यान रखना विशेष आवश्यक है.
SENSIBLE-CONTENT हो?आप जो letter लिख रहे है वह किसी का कॉपी/पेस्ट नहीं होकर रियलिटी से भरा होना चाहिए, और उसमे पढने वाले को समझदारी भी दिखनी चाहिए क्योंकि इनके बिना letter का effect ही समाप्त हो जाता है ! जो भी बाते और चीजे पत्र में लिखी गयी है वह पढने वाले को real-feel होनी चाहिए और उसे लगना चाहिए की यह दिल से लिखा गया है.
Examples of love letter in hindi:-
To.................. जिसको पत्र लिखा जा रहा है
Address.................जिसको भेजा जा रहा है
Date...........जिस तारीख को पत्र लिखा जा रहा है
Subject:-जिस विषय पर पत्र लिखा गया है
मेरे प्यार,
में इस पत्र के द्वारा अपना प्यार जताना चाहता हु. वास्तव में यह मेरा अच्छा भाग्य है की आप मुझसे मिले और हमारी मुलाकाते आगे बढ़ी. आज आप मेरे लिए दुनिया की सबसे कीमती चीज बन गए हो और आपको सामने देखकर ही मुझमे हिम्मत आ जाती है. आप दयालु और उदार ह्रदय वाले एक शानदार व्यक्ति है.
To.................. जिसको पत्र लिखा जा रहा है
Address.................जिसको भेजा जा रहा है
Date...........जिस तारीख को पत्र लिखा जा रहा है
Subject:-……………जिस विषय पर पत्र लिखा गया है
मेरे प्यार,
मुझे पूरा विश्वास है की तुम मेरे पत्र का इंतज़ार कर रही होगी और तुम्हे मेरा यह पत्र मिलते ही बहुत ज्यादा ख़ुशी मिलेगी ! तुमने मुझे जीवन की कठिन परिस्थितियों में भी हिम्मत और जीवन जीने की प्रेरणा दी है ! में बार बार अपने साथ बिताये हुए समय के बारे में सोचता रहता हु ! आपकी याद मुझे उर्जा और ख़ुशी देती है. मुझे ऐसा लगता है की यदि तुम मेरे साथ हो तो में जीवन की कोई भी मुश्किल हल कर लूँगा ! कुछ शब्दों में में अपनी भावनाए व्यक्त नहीं कर सकता हु.
मुझे हमेशा तुम्हारे मिलने की प्रतीक्षा रहती है !
बहुत सारे प्यार सहित
तुम्हारा प्रिय
XYZ
Comments
Post a Comment