Posts

Showing posts with the label Form in Hindi

How to Write "Resignation Letter" in Hindi - इस्तीफ़ा/ त्यागपत्र?

Resignation letter (इस्तीफ़ा/त्यागपत्र) मुख्य रूप से किसी job को छोड़ने के लिए दिया गया सुचना पत्र होता है ! अन्य official letter की ही तरह इसका format भी formal और language simple होती है ! इसके कई कारण हो सकते है जैसे की किसी दुसरे शहर में रहने की विवशता, किसी महिलाकर्मी की pregnancy, दूसरी job का मिलना-आदि ! इसमें generally अपने designation और स्वयं के द्वारा किये जा रहे काम और responsibilities की detail होती है ! यह पत्र कर्मचारी की और से किसी नियोक्ता को लिखा जाता है और इसमें job छोड़ देने की समय-सीमा भी निश्चित बतानी पड़ती है ! यह सही समय पर दिया जाना आवश्यक है नहीं तो management कोई decision नहीं ले पाता है ! Example of resignation letter: Subject:- Resignation letter Date………. dear mr. manager/mam, कृपया मेरे इस पत्र को आज से ही 1 महीने की पूर्व सुचना के त्याग पत्र के तौर पर माना जाये जो की 07 मार्च 2018 से शुरू है ! मुझे किसी दूसरी company में अच्छे पद पर job मिल गयी है जो मेरे भविष्य के लिए यहाँ से श्रेष्ठ है ! मैंने आपकी company से अपने कार्यकाल के दौरान बहुत कुछ नया सीखा है

unmarried certificate in hindi - अविवाहित प्रमाण आवेदन पत्र?

यह पोस्ट कुंवारों के लिए है इसमें हम आपको अविवाहित होने का प्रमाण पत्र (Unmarried Certificate) के लिए आवेदन पत्र या प्रार्थना पत्र (Application form) उपलब्ध करवा रहे है जो की आपके अविवाहित यानि Unmarried होने के सबूत के तौर पर काम करेगा ! वैसे इस फॉर्म की आवश्यकता बहुत ही कम लोगों को पड़ती है फिर भी जैसा की हमारी वेबसाइट का उद्देश्य है की हम यहाँ हर प्रकार के आवेदन पत्र उपलब्ध करवाएंगे तो चलिए जानते है अविवाहित प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन कैसे करते है. Application for Unmarried Certificate - अविवाहित प्रमाण पत्र यहाँ हम आपको एक Application format बता रहे है की यह किस तरह का होता है और इसे कैसे भरना है ! निचे हमें हमने Unmarried Certificate के लिए लिंक उपलब्ध करवाया है जहाँ से आप इसे डाउनलोड कर सकते है तो चलिए जानते है यह अविवाहित प्रमाण पत्र कैसा होता है. क्रमांक:                                                                                       दिनांक: अविवाहित प्रमाण पत्र यह प्रमाणित किया जाता है की श्री/श्रीमती......................................................

Death Certificate form in Hindi - मृत्यु प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र?

यदि आपके घर परिवार में किसी व्यक्ति विशेष की मृत्यु हो गई है तो आपको उसका मृत्यु प्रमाण पत्र (Death certificate) जरुर बनवाना चाहिए ! यह मृत्यु बहुत काम आता है ! इस पोस्ट में हम आपको मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए आवेदन (form) करने के लिए प्रार्थना पत्र उपलब्ध करवा रहे है ! इसमें आप मरने वाले की पूरी जानकारी सही से भर के इसे जमा करवा दें कुछ ही समय में आपको आपकी पंचायत यह Death Certificate बना कर दे देगी ! इसका उपयोग आप किसी भी सरकारी और गैर सरकारी कार्यों में कर सकते है. कहाँ से डाउनलोड करें मृत्यु प्रमाण पत्र हेतु आवेदन फॉर्म? मृत्यु प्रमाण पत्र या Death Certificate From डाउनलोड करने के लिए हमने निचे लिंक दिए है ! इसमें आपको एक PDF फाइल प्राप्त होगी जिसमे दो तरह के फॉर्म है जो की Hindi Language में आपको वो दोनों ही डाउनलोड करके प्रिंट निकालना है और उपयोग में लेना है. Death Certificate - मृत्यु प्रमाण पत्र? Application form संबधित अन्य लेख: प्रेम पत्र आभार पत्र? स्वीकृति पत्र? चरित्र प्रमाण पत्र? इस्तीफ़ा/ त्यागपत्र? घोषणा पत्र कैसे लिखे छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र? राश