Posts

Letter to father for money - पिताजी से रूपये मंगवाने हेतु पत्र?

आइये जानते हैं, पिताजी से रूपये मंगवाने को प्रार्थना-पत्र (letter to father for money in hindi) कैसे लिखा जाता है? यदि आप अपने घर से बाहर रहकर पढाई कर रहे है और यदि आपके पास पैसे ख़त्म हो गए है तो अपने पिता जी को रुपये भेजने के लिए कैसे पत्र लिखें इसकी पूरी जानकारी और Format/example यहाँ दिया हुआ है. पिताजी से रूपये मंगवाने के लिए पत्र? सर्वोदय विधालय चंडीगढ़ दिनांक-5 मार्च, 2018 पूज्यनीय पिताजी, सादर चरण स्पर्श, आपको यह जानकार अत्यंत ख़ुशी होगी की में सांतवी कक्षा में अच्छे अंको से पास हो गया हु ! अब मुझे आठवी कक्षा की कॉपिया और किताबे खरीदनी है तथा नए कपडे भी सिलवाने है ! इसके लिए मुझे रुपयों की आवश्यकता पड़ेगी ! इसके अलावा हमारे अध्यापको ने निश्चय किया है की नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत से पहले एक पर्वतीय प्रदेश मनाली की यात्रा की जाए ! इसके लिए हर छात्र से 500 रूपये लिए जायेंगे ! अत: आप उक्त पर्वतीय प्रदेश की यात्रा की अनुमति के साथ 800 रूपये भेजकर मुझे अनुग्रहित करे ! माताजी को प्रणाम ! छोटी बहिन नीलम को प्यार आपका आज्ञाकारी पुत्र अनुज सिंह संबधित अन्य जानकारी: प्रेम पत्र

बिजली विभाग को शिकायत पत्र - Electricity complaint?

letter of electricity complaint in hindi (बिजली विभाग को शिकायत पत्र) कैसे लिखें या इसका format अगर आपको चाहिए तो आप बिलकुल सही जगह पर आइये है तो चलिए निचे आपके उपयोग की जानकारी दे दी गई है. सम्पादक को बिजली संकट की समस्या से अवगत करते हुए पत्र? प्रतिष्ठामें, श्रीमान सम्पादक महोदय , दैनिक अमर उजाला आगरा ! महोदय, आपका सर्वप्रिय समाचारपत्र आज जनता की धड़कन बन चूका है ! सभी वर्ग के लोगो को इसके आगमन की प्रतीक्षा रहती है ! यह जनता की असुविधाओ को दूर कर अधिकारी वर्ग को सचेत रखता है ! आज में इसके माध्यम से बिजली अधिकारियो का ध्यान बिजली की कमी से उत्पन्न संकट की और दिलाना चाहता हु. बिजली आज के युग में हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गयी है ! इसकी नित्य कटौती से भारी परेशानी हो रही है ! इस भयंकर गर्मी में बिजली की कमी से जीना दूभर हो रहा है वही परीक्षा के दिन होने से इसकी आँख-मिचौली छात्रों के जीवन के लिए अभिशाप बन रही है ! इससे ओधोगिक संकट भी बढ़ रहा है ! बिजली विभाग कभी धनाढ्य वर्ग से वातानुकूलित न चलाने की अपील करता है तो कभी क्षेत्रवार कुछ घंटो के लिए बिजली कटौती की घोषणा ! इस सम्

How to Write "Resignation Letter" in Hindi - इस्तीफ़ा/ त्यागपत्र?

Resignation letter (इस्तीफ़ा/त्यागपत्र) मुख्य रूप से किसी job को छोड़ने के लिए दिया गया सुचना पत्र होता है ! अन्य official letter की ही तरह इसका format भी formal और language simple होती है ! इसके कई कारण हो सकते है जैसे की किसी दुसरे शहर में रहने की विवशता, किसी महिलाकर्मी की pregnancy, दूसरी job का मिलना-आदि ! इसमें generally अपने designation और स्वयं के द्वारा किये जा रहे काम और responsibilities की detail होती है ! यह पत्र कर्मचारी की और से किसी नियोक्ता को लिखा जाता है और इसमें job छोड़ देने की समय-सीमा भी निश्चित बतानी पड़ती है ! यह सही समय पर दिया जाना आवश्यक है नहीं तो management कोई decision नहीं ले पाता है ! Example of resignation letter: Subject:- Resignation letter Date………. dear mr. manager/mam, कृपया मेरे इस पत्र को आज से ही 1 महीने की पूर्व सुचना के त्याग पत्र के तौर पर माना जाये जो की 07 मार्च 2018 से शुरू है ! मुझे किसी दूसरी company में अच्छे पद पर job मिल गयी है जो मेरे भविष्य के लिए यहाँ से श्रेष्ठ है ! मैंने आपकी company से अपने कार्यकाल के दौरान बहुत कुछ नया सीखा है

Love Letter Format in Hindi - प्रेम पत्र (Prem Patra Namuna)?

क्या आप भी किसी के प्यार में पागल है (made in love) और उसके सामने अपने प्यार का इजहार करने से डरते हैं तो यह लिजिये हम आपके लिए एक बहुत ही संदर "प्रेम पत्र" (Love letter) लायें हैं. कोई लड़की या लड़का (Girl or Boy) अगर इसके पढ़ लेगा तो जरुर भी यह 100% असर करेगा ही तो चलिए शुरू करते हैं. Love letter format for Girl & Boys in hindi? जिस की तरफ से......(from) नाम...................... भेजने वाले का पता.............. जिसको पत्र भेजा जा रहा है (to) नाम...... पता..... तारीख..... मेरी प्यारी पूजा, मुझे तुम्हे लिखते हुए जो ख़ुशी हो रही है वह में शब्दों में नहीं बता सकता ! मेरी कई बार तुमसे बात करने की इच्छा भी हुई पर में इस झिझक की वजह तुम्हे यह नहीं बता पाया की कही तुम मुझे पसंद नहीं करती हो और मेरे इस प्रस्ताव के लिए मना कर दो ! में यह बर्दाश्त नहीं कर सकता और बस इसी बात से डरा हुआ था ! मेरे प्यार , मुझे सिर्फ तुम ही इस दुनिया का सामना करने की प्रेरणा देती हो ! तुम्हारी बातें बार-बार याद करके ही मुझे हिम्मत मिलती है ! तुम्हारी कही हुई बातें से मेरा विश्वास भी बढ़ता है ! सच पूछो

essay on "commonwealth games" in hindi - राष्ट्रमंडल खेल निबंध?

COMMONWEALTH: GAME राष्ट्रमंडल खेल परिचय:-  राष्ट्रमंडल खेल से तात्पर्य कई देशो के एक साथ एक ही जगह पर खेले जाने वाले खेलो के विशाल आयोजन से है ! इसमें कई प्रकार के खेल एक ही दिन में अलग-अलग मैदानों पर एक ही समय में खेले जाते है ! इसमें ओलपिक के सदस्य होने वाले सभी देश मिलकर भाग लेते है और वे सभी खेल शामिल किये जाते है जो Olympic में होते है ! चार साल में होने वाली इस विशाल प्रतियोगिता को राष्ट्रमंडल खेल संघ ही संचालित करता है ! और इस पर इसका पूर्ण स्वामित्व और नियंत्रण होता है. प्रथम राष्ट्रमंडल खेल:-  1930 में ओटेरिया (कनाडा) के हेमिल्टन शहर में पहली बार राष्ट्रमंडल खेलो की प्रतियोगिता की शुरुआत हुई ! तब इस प्रतियोगिता का तात्कालिक नाम ब्रिटिश एम्पायर गेम्स हुआ करता था ! भारतीय मूल के एक व्यक्ति एश्ली कपूर को सर्वप्रथम ऐसी किसी प्रतियोगिता का विचार आया जो विश्व भर के देशो के आपसी शान्ति और सोहार्द के लिए आवश्यक हो, अपना यह सुझाव उन्होंने तात्कालिक राज नेताओ को दिया ! 1928 में कनाडा के प्रमुख ATHLETE बॉबी robbinson को राष्ट्रमंडल खेलो के आयोजन का दायित्व सोंपा गया ! 1930 में इस खेल

palanhar yojana application form - पालनहार योजनान्तर्गत आवेदन पत्र?

इस पेज में आपके लिये palanhar yojana का application form की pdf और इसका format उपलब्ध करवाया गया है या पालनहार योजनान्तर्गत आवेदन पत्र उपलब्ध करवाया है? यहाँ से आप फॉर्म को Download करके इसका Print निकल कर उपयोग में ले सकते हैं. Application form for palanhar yojana in hindi? राजस्थान सरकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग पालनहार योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता के लिए आवेदन पत्र पालनहार की श्रेणी (कृपया संबधित श्रेणी पर का चिन्ह लगावें): 1. अनाथ बच्चों के पालनहार 2. न्यायिक प्रक्रिया से मृत्यु दंड/आजीवन कारावास प्राप्त माता पिता के बच्चों के पालनहार 3. विधवा माता पालनहार 4. पुर्नविवाहित विधवा माता के बच्चों के पालनहार 5. एड्स पीड़ित माता/पिता के बच्चों के पालनहार 6. कुछ रोग से पीड़ित माता-पिता के बच्चों के पालनहार 7. नाता जाने वाली माता के बच्चों के पालनहार कृपया ध्यान दे:  यहाँ इस फॉर्मेट में पूरी जानकारी नहीं दी गई है कृपया आप निचे दी गई पीडीऍफ़ फाइल को डाउनलोड करें ! इस PDF File में पालनहार योजना के सभी Form उपलब्ध है और इसके अलावा भी जानकारी दी गई जो की आपके लिए उपयोगी

rti application form in hindi pdf - सूचना का अधिकार आवेदन पत्र

हेल्लो, इस पोस्ट में आपकी सुविधा के लिए rti application form की hindi में pdf उपलब्ध करवाई गई है या जिसे आप आम भाषा में "सूचना का अधिकार आवेदन पत्र" भी कहते है उसकी जानकारी यहाँ आपको मिल जाएगी? निचे हमने RTI Application form का format और PDF File उपलब्ध करवाई है. How to write rti application form in hindi? Note: इस पेज में यहाँ पहले आवेदन पत्र (Application format) उलब्ध करवाया गया है ! यदि आपको इस आवेदन पत्र की PDF फाइल की आवश्यकता है तो कृपया निचे हमने इसके लिंक एक लिंक उपलब्ध करवाया है, जहाँ से आप इसे Downlaod कर सकते हैं. सुचना का अधिकार अधिनियम 2005 (सुचना का अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 6 (1) के अंतर्गत आवेदन-पत्र का प्रारूप) 1) आवेदक का नाम........................................................................................................ 2) पूरा पता/ईमेल/फैक्स जिस पर जानकारी प्रेक्षित की जानी है.............................................................................................................. 3) दूरभाष क्रमांक...............................