Love Letter Format in Hindi - प्रेम पत्र (Prem Patra Namuna)?
Love letter format for Girl & Boys in hindi?
जिस की तरफ से......(from)नाम......................
भेजने वाले का पता..............
जिसको पत्र भेजा जा रहा है (to)
नाम......
पता.....
तारीख.....
मेरी प्यारी पूजा,
मुझे तुम्हे लिखते हुए जो ख़ुशी हो रही है वह में शब्दों में नहीं बता सकता ! मेरी कई बार तुमसे बात करने की इच्छा भी हुई पर में इस झिझक की वजह तुम्हे यह नहीं बता पाया की कही तुम मुझे पसंद नहीं करती हो और मेरे इस प्रस्ताव के लिए मना कर दो ! में यह बर्दाश्त नहीं कर सकता और बस इसी बात से डरा हुआ था !
मेरे प्यार ,
मुझे सिर्फ तुम ही इस दुनिया का सामना करने की प्रेरणा देती हो ! तुम्हारी बातें बार-बार याद करके ही मुझे हिम्मत मिलती है ! तुम्हारी कही हुई बातें से मेरा विश्वास भी बढ़ता है ! सच पूछो तो तुम्हारी वजह से ही में तुम्हे पत्र लिखने की यह हिम्मत कर पाया और खुद को इतनी अच्छी तरह से जान पाया ! इस तरह तुमने मेरी वह खूबी मुझे बताई जिससे में खुद कई सालो से अनजान था !
आज मेरे लिए मेरी आत्मा और मेरी ज़िन्दगी दोनों तुम ही हो ! में तुम्हारा जवाब जानने को लेकर बेकरार हु ! कृपया मुझे निराश मत करना में अपनी ज़िन्दगी सिर्फ और सिर्फ तुम्हारे साथ बिताना चाहता हु !
कृपया मेरे दिल का बोझ हल्का करते हुए अपना जवाब अवश्य देना !
हमेशा के लिए
सिर्फ और सिर्फ तुम्हारा
........नाम
अन्य संबधित उपयोगी जानकारी:
- प्रेम पत्र
- आभार पत्र?
- स्वीकृति पत्र?
- चरित्र प्रमाण पत्र?
- इस्तीफ़ा/ त्यागपत्र?
- घोषणा पत्र कैसे लिखे
- छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र?
- राशन कार्ड आवेदन पत्र?
- नगर निगम को प्रार्थना पत्र?
- फीस माफी के लिए प्रार्थना पत्र?
- जन्म प्रमाण-पत्र हेतु आवेदन पत्र?
- मृत्यु प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र?
- चरित्र प्रमाण पत्र हेतु प्रार्थना पत्र?
- बिजली विभाग को शिकायत पत्र
- सूचना का अधिकार आवेदन पत्र
- जुर्माना माफी के लिए प्रार्थना पत्र?
- पालनहार योजनान्तर्गत आवेदन पत्र?
- उत्तराधिकार प्रमाण पत्र आवेदन पत्र?
- अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने बाबत?
Comments
Post a Comment