Leave Application/Letter in Hindi - छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र?
Note : इस Application को आप सिर्फ School और College में ही उपयोग में ले सकते है?
प्रतिष्ठा में,
श्री मान मुख्याध्यापक जी महोदय,
लक्ष्मी बाई सीनियर सेकेंडरी स्कूल, (यहाँ अपनी स्कूल का नाम भरें)
जयपुर (यहाँ अपने जिले या गाँव का नाम भरें)
मान्यवर,
सविनय निवेदन है की आज मेरे चाचा के पुत्र सुरेन्द्र पाल का जन्म दिन है ! इस शुभ अवसर पर मेरे चाचा जी ने प्रीतिभोज का आयोजन किया है ! इस प्रीतिभोज के प्रबंध का अधिक भार मेरे ऊपर है ! इसलिए मैं स्कूल में उपस्थित रहने में असमर्थ हूँ ! अत: आपसे विनम्र प्रार्थना है की कृपया मुझे एक दिन का अवकाश प्रदान करें.
धन्यवाद सहित,
आपका आज्ञाकारी शिष्य,
राहुल गुर्जर,
रोल नं. 20
कक्षा 9
दिनांक 05/04/2014
Hindi Application-Letter संबधित अन्य लेख:
- प्रेम पत्र
- आभार पत्र?
- स्वीकृति पत्र?
- चरित्र प्रमाण पत्र?
- इस्तीफ़ा/ त्यागपत्र?
- घोषणा पत्र कैसे लिखे
- छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र?
- राशन कार्ड आवेदन पत्र?
- नगर निगम को प्रार्थना पत्र?
- फीस माफी के लिए प्रार्थना पत्र?
- जन्म प्रमाण-पत्र हेतु आवेदन पत्र?
- मृत्यु प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र?
- चरित्र प्रमाण पत्र हेतु प्रार्थना पत्र?
- बिजली विभाग को शिकायत पत्र
- सूचना का अधिकार आवेदन पत्र
- जुर्माना माफी के लिए प्रार्थना पत्र?
- पालनहार योजनान्तर्गत आवेदन पत्र?
- उत्तराधिकार प्रमाण पत्र आवेदन पत्र?
- अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने बाबत?
Comments
Post a Comment