Character Certificate Application in Hindi - चरित्र प्रमाण पत्र हेतु प्रार्थना पत्र?
Note : इस Application format में मेने अपनी जानकारी और प्रमाण पत्र की आवश्यकता भरी भरी है ! आप अपनी जानकारी को कारण इसमें भरें उसके बाद ही इसे अपने प्रधानाचार्य जी को दें?
सेवामें,
श्री मान प्रधानाचार्य जी,
राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय (यहाँ अपने School का नाम भरें)
दौसा (यहाँ अपने शहर या गाँव का नाम भरें जहाँ आपकी स्कूल है)
मान्यवर,
सविनय निवेदन है की मैंने आपके विधालय से सन 1991 ई. में सीनियर सेकेंडरी परीक्षा प्रथम श्रेणी से पास की थी ! अब मैंने कंप्यूटर का कोर्स कर लिया है ! मुझे एक संस्था में नौकरी मिल रह है ! जिस कारण मुझे दो विशिष्ट व्यक्तियों से चरित्र संबधी प्रमाण पत्र लेकर जमा कराने है ! अत: आप से विनम्र प्रार्थना है की मुझे चरित्र संबधी प्रमाण पत्र प्रदान करने की क्रपा करें !
मैं क्रिकेट का अच्छा खिलाडी माना जाता था ! मैं विधालय में सदेव कर्तव्यनिष्ठ और अनुशासन पालक रहा था ! इनके अलावा मैं विधालय के सभी उत्सवों, कार्य-कलापों और खेलकूद में उत्साह के साथ भाग लेता रहा था!
आशा है की आप उपयुक्त कारणों को द्रष्टि में रखते हुए, मुझे यथाशीघ्र चरित्र संबधी प्रमाणपत्र देकर क्रतार्थ करेंगे?
धन्यवाद सहित,
आपका आज्ञाकारी शिष्य,
रोहन गुप्ता
कक्षा 9
दिनांक 07/08/2014
Hindi Application/Letter संबधित अन्य लेख:
- प्रेम पत्र
- आभार पत्र?
- स्वीकृति पत्र?
- चरित्र प्रमाण पत्र?
- इस्तीफ़ा/ त्यागपत्र?
- घोषणा पत्र कैसे लिखे
- छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र?
- राशन कार्ड आवेदन पत्र?
- नगर निगम को प्रार्थना पत्र?
- फीस माफी के लिए प्रार्थना पत्र?
- जन्म प्रमाण-पत्र हेतु आवेदन पत्र?
- मृत्यु प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र?
- चरित्र प्रमाण पत्र हेतु प्रार्थना पत्र?
- बिजली विभाग को शिकायत पत्र
- सूचना का अधिकार आवेदन पत्र
- जुर्माना माफी के लिए प्रार्थना पत्र?
- पालनहार योजनान्तर्गत आवेदन पत्र?
- उत्तराधिकार प्रमाण पत्र आवेदन पत्र?
- अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने बाबत?
Comments
Post a Comment