Application for remission of fine in hindi - जुर्माना माफी के लिए प्रार्थना पत्र?
Note : इस प्रार्थना पत्र (Application) का उपयोग सिर्फ School और College में ही किया जा सकता है?
प्रतिष्ठा में,
मुख्याध्यापक जी महोदय,
राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय
कमला नगर, नई दिल्ली
मान्यवर,
सविनय निवेदन है की पिछले सप्ताह हमारी योग्यता परीक्षा थी ! जब मैं प्रात: अपने गाँव से स्कूल की और जा रहा था तो रस्ते में मेरी
साइकिल से एक कार भीड़ गई जिससे मुझे गंभीर चोटें आई ! सप्ताह भर मुझे अस्पताल में रहना पड़ा ! अब भी मैं बड़ी कठिनाई से चल फिर सकता हूँ ! चोटों के कारण इतनी पीड़ा रही की मैं पुस्तकों तक को हाथ न लगा सका ! यही कारण है की मैं स्कूल में होने वाली योग्यता परीक्षा में बेठ नहीं सका!
इस विवशता की और ध्यान न देते हुए आध्यापक महोदय ने मुझे 500 रु. जुर्माना कर दिया ! मेरे पिताजी की आर्थिक अवस्था इस योग्य नहीं की वे मुझे जुर्माने के 500 रु. दे सकें ! दूसरा कारण यह भी है की बिना अपराध के किया गया जुर्माना अनेतिक है और उसे स्वीकार कर लेना भी उचित नहीं ! अत: मैंने आध्यापक जी को अपनी निर्दोषता भी बताई, परन्तु वे माने नहीं ! कृपया आप मेरा जुर्माना माफ़ करके अनुग्रहित करें.
धन्यवाद सहित,
आपका आज्ञाकारी शिष्य,
राजाराम ठाकुर
रोल नं. 25
कक्षा 10
दिनांक 8/7/2013
Hindi Application-letter संबधित अन्य लेख:
- प्रेम पत्र
- आभार पत्र?
- स्वीकृति पत्र?
- चरित्र प्रमाण पत्र?
- इस्तीफ़ा/ त्यागपत्र?
- घोषणा पत्र कैसे लिखे
- छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र?
- राशन कार्ड आवेदन पत्र?
- नगर निगम को प्रार्थना पत्र?
- फीस माफी के लिए प्रार्थना पत्र?
- जन्म प्रमाण-पत्र हेतु आवेदन पत्र?
- मृत्यु प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र?
- चरित्र प्रमाण पत्र हेतु प्रार्थना पत्र?
- बिजली विभाग को शिकायत पत्र
- सूचना का अधिकार आवेदन पत्र
- जुर्माना माफी के लिए प्रार्थना पत्र?
- पालनहार योजनान्तर्गत आवेदन पत्र?
- उत्तराधिकार प्रमाण पत्र आवेदन पत्र?
- अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने बाबत?
Comments
Post a Comment