Letter for Fees Concession in Hindi - फीस माफी के लिए प्रार्थना पत्र?
Letter for Fees Concession - फीस माफी के लिए प्रार्थना पत्र?
सेवा में,श्री मान प्रधानाचार्य जी,
राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय (यहाँ अपनी स्कूल का नाम भरें)
टोंक (यहाँ अपने गाँव या शहर का नाम भरें)
मान्यवर,
सविनय निवेदन है की मेरे पिताजी पिछले वर्ष Income Tax Office से कलर्क मुक्त हो गए है ! उनकी मामूली सी पेंशन है और परिवार के सभी सदस्यों को पालने का बोझ उन्हीं पर है ! मेरे अतरिक्त मेरी बहन और एक भाई पढ़ते है ! लगभग 150 रु. हमारी फीस के निकल जाते है बाकि रुपयों से परिवार का निर्वह नहीं चलता ! इस अवस्था में निवेदन है की कृपया आप मुझे फीस देने से मुक्त कर दे ताकि आपकी सहायता से में अपनी शिक्षा पूरी कर सकूँ!
मैं इस आर्थिक सहायता का अधिकारी भी हूँ क्योंकि प्रत्येक वर्ष अपनी श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त करता हूँ ! नाट्यकला में श्रेष्ट अभिनेता घोषित किया गया हूँ ! स्कूल की क्रिकेट टीम का कप्तान हूँ ! इसके अतरिक्त सभी अध्यापक मेरे व्यवहार से सन्तुष्ट है ! किसी सहपाठी को भी मेरे विरुध्द कोई शिकायत करने का अवसर आज तक नहीं मिला ! कृपया मेरी पूरी फीस माफ़ करें में आपका आभारी रहूँगा!
धन्यवाद सहित,
आपका आज्ञाकारी शिष्य,
मोहन शर्मा (यहाँ आपका नाम भरें)
कक्षा 9 (आपकी कक्षा यहाँ भरें)
दिनांक 10/08 /2017 (आज का दिनांक डालें)
Application/Letter संबधित अन्य लेख:
- प्रेम पत्र
- आभार पत्र?
- स्वीकृति पत्र?
- चरित्र प्रमाण पत्र?
- इस्तीफ़ा/ त्यागपत्र?
- घोषणा पत्र कैसे लिखे
- छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र?
- राशन कार्ड आवेदन पत्र?
- नगर निगम को प्रार्थना पत्र?
- फीस माफी के लिए प्रार्थना पत्र?
- जन्म प्रमाण-पत्र हेतु आवेदन पत्र?
- मृत्यु प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र?
- चरित्र प्रमाण पत्र हेतु प्रार्थना पत्र?
- बिजली विभाग को शिकायत पत्र
- सूचना का अधिकार आवेदन पत्र
- जुर्माना माफी के लिए प्रार्थना पत्र?
- पालनहार योजनान्तर्गत आवेदन पत्र?
- उत्तराधिकार प्रमाण पत्र आवेदन पत्र?
- अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने बाबत?
Comments
Post a Comment