Letter for Municipal Corporation in Hindi - नगर निगम को प्रार्थना पत्र?
प्रतिष्ठा मैं,
प्रधान महोदय,
नगर पालिका कमेटी,
मथुरा !
श्री मान जी,
नम्र निवेदन है की हम कृष्ण नगर मुहल्ले के निवासी अपने मुहल्ले की दुर्दशा की और आपका ध्यान दिलाना चाहते है ! हमें पूर्ण विस्वास है की आप हमारी प्रार्थना की और अवश्य ध्यान देंगे ! हमारे मुहल्ले में सफाई का कोई प्रबंध नहीं है ! लगता है की इस मुहल्ले में कोई सफाई कर्मचारी ही नियुक्त नहीं है ! यदि नियुक्त है तो वह कभी सफाई करने के लिए उधर आता ही नहीं है ! इसका परिणाम यह है की घरों की गंदगी गली में इकट्टा होती जाती है ! उनकी सफाई ही नहीं हो सकती और सफाई न होने के कारण उनमे कूड़ा-कर्कट फंसा रहता है जिससे गन्दा पानी नालियों से निकलकर गली में इधर-उधर इकट्टा हो जाता है जो मच्छर और मक्खियों को पैदा करता है ! इस कारण न दिन को चैन है न रात को आराम है ! इतनी बदबू उठती है की नाक पर रुमाल रखे बिना आना-जाना कठिन है ! स्थान-स्थान पर लगे गंदगी के मीनार गली में आने वाले प्रत्येक का स्वागत करते है ! मुहल्ले में बिमारियों ने भी अपने पैर ज़माने शुरू कर दिये है ! इससे किसी छुत के भयानक रोग फेलने का डर है ! आशा है आप हमारी प्रार्थना पर ध्यानपूर्वक विचार करके हमारे इस कष्ट को दूर करने की कोशिश करेंगे.
हम है आपके अपने
मोहल्ला कृष्णा नागर के निवासी
दिनांक 10/8/2013
Application-letter संबधित अन्य लेख:
- प्रेम पत्र
- आभार पत्र?
- स्वीकृति पत्र?
- चरित्र प्रमाण पत्र?
- इस्तीफ़ा/ त्यागपत्र?
- घोषणा पत्र कैसे लिखे
- छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र?
- राशन कार्ड आवेदन पत्र?
- नगर निगम को प्रार्थना पत्र?
- फीस माफी के लिए प्रार्थना पत्र?
- जन्म प्रमाण-पत्र हेतु आवेदन पत्र?
- मृत्यु प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र?
- चरित्र प्रमाण पत्र हेतु प्रार्थना पत्र?
- बिजली विभाग को शिकायत पत्र
- सूचना का अधिकार आवेदन पत्र
- जुर्माना माफी के लिए प्रार्थना पत्र?
- पालनहार योजनान्तर्गत आवेदन पत्र?
- उत्तराधिकार प्रमाण पत्र आवेदन पत्र?
- अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने बाबत?
Comments
Post a Comment