छोटे भाई को कुसंगति से बचने के लिए पत्र - Letter to younger brother?

यदि आपका छोटा भाई कहीं बाहर रहकर पढाई कर रहा है तो उसे कुसंगति (बुरी संगत) से बचने के लिए पत्र कैसे लिखें ! यह आज हम इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे ! यहाँ हमने निचे पत्र का format दिया है जिसकी सहायता से आप अपने भाई को पत्र लिख सकते है.

कुसंगति से बचने के लिए छोटे भाई को पत्र ऐसे लिखें:-

प्रिय रोहित,
खुश रहो !
तुम्हारा पत्र ! यह पढ़कर अत्यंत हर्षअम परीक्षा की तैयारी में लगे हुए हो ! परिवार के सभी लोग चाहते है की तुम परिश्रम से पढो और अच्छे अंक प्राप्त करो !
भाई ! मैं भली भांति जनता हु की तुम कर्तव्यनिष्ठ हो ! फिर भी मैं तुम्हारा ध्यान कुसंगति के कुप्रभाव की और आक्रष्ट कर रहा हूँ ! कुसंगति एक संक्रमण रोग की भांति है ! जब यह रोग किसी को लग जाता है, तो वह बड़ी कठनाई से ही इससे मुक्त हो पाता है ! एक बड़े विद्वान् ने कुसंगति की उपमा विषम ज्वर से दी है ! जिस प्रकार विषम ज्वर शिग्र छुटता नहीं, उसी प्रकार कुसंगति का प्रबह्व भी शीघ्र दूर नहीं हो पाता है ! वास्तव में कुसंगति ऐसी ही बुरी, घ्रणित और विप्द्जनक होती है ! बड़े-बड़े मनीषी तक कुसंगति में पड़ का अपने जीवन को बर्बाद करते देखे जाते हैं ! अत: इससे से बचने का प्रयास करना चाहिए ! यह भयानक रोग आजकल चारों और फेला हुआ है ! कितने की शिक्षार्थी और युवक इस विषेले रोग की भवंर में फंस कर सदेव के लिए सफलता से वंचित हो चुके है.
रोहित ! मुझे तुम पर पूरा भरोसा है ! तुम सदेव कुसंगति से बचने का प्रयास करते रहोगे ! सदिच्छा के लिए तुम्हारी दृढ़ता और बुराईयों से बचने के लिए तुम्हारा साहस ही तुम्हें सफल बनाएगा !
पत्रोत्तर की प्रतीक्षा में,
तुम्हारा बड़ा भाई,
मोहन

यह भी पढ़ें?

Comments

Popular Posts

Satta Matka की Tips and Tricks में जाने Date Fix Jodi कैसे निकलती है

Final Number निकालने का Best तरीका | Final Ank Ki Best Theory???

Matka Ank Nikalne Ka Best Formula | हर दिन एक अचूक अंक कैसे ले सकते है???

Matka Number Formula ! Matka Calculation Tips and Tricks???