Letter to father for money - पिताजी से रूपये मंगवाने हेतु पत्र?
पिताजी से रूपये मंगवाने के लिए पत्र?
दिनांक-5 मार्च, 2018
पूज्यनीय पिताजी,
सादर चरण स्पर्श,
आपको यह जानकार अत्यंत ख़ुशी होगी की में सांतवी कक्षा में अच्छे अंको से पास हो गया हु ! अब मुझे आठवी कक्षा की कॉपिया और किताबे खरीदनी है तथा नए कपडे भी सिलवाने है ! इसके लिए मुझे रुपयों की आवश्यकता पड़ेगी ! इसके अलावा हमारे अध्यापको ने निश्चय किया है की नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत से पहले एक पर्वतीय प्रदेश मनाली की यात्रा की जाए ! इसके लिए हर छात्र से 500 रूपये लिए जायेंगे ! अत: आप उक्त पर्वतीय प्रदेश की यात्रा की अनुमति के साथ 800 रूपये भेजकर मुझे अनुग्रहित करे !
माताजी को प्रणाम ! छोटी बहिन नीलम को प्यार
आपका आज्ञाकारी पुत्र
अनुज सिंह
संबधित अन्य जानकारी:
- प्रेम पत्र
- आभार पत्र?
- स्वीकृति पत्र?
- चरित्र प्रमाण पत्र?
- इस्तीफ़ा/ त्यागपत्र?
- घोषणा पत्र कैसे लिखे
- छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र?
- राशन कार्ड आवेदन पत्र?
- नगर निगम को प्रार्थना पत्र?
- फीस माफी के लिए प्रार्थना पत्र?
- जन्म प्रमाण-पत्र हेतु आवेदन पत्र?
- मृत्यु प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र?
- चरित्र प्रमाण पत्र हेतु प्रार्थना पत्र?
- बिजली विभाग को शिकायत पत्र
- सूचना का अधिकार आवेदन पत्र
- जुर्माना माफी के लिए प्रार्थना पत्र?
- पालनहार योजनान्तर्गत आवेदन पत्र?
- उत्तराधिकार प्रमाण पत्र आवेदन पत्र?
- अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने बाबत?
Comments
Post a Comment