Bhulekh, Land Record, Khasra, Khatoni in Hindi (भूलेख की जानकारी)
आजकल के इस सरकारी जमाने में अगर किसी भी चीज को सरकारी तौर से किया जाए तो ज्यादा अच्छा रहता है। अगर बात जमीन जैसे मामलों की हो तो आपको सिक्योरिटी तभी मिलेगी जब आपके पास उसके कागज होंगे अर्थात पूरी कागजी कार्यवाही अगर आपके साथ है तो आप पूरी तरह से सुरक्षित होते है। जमीन से जुड़ी हुई कागजी कार्यवाही के मामले में Bhulekh, Khasra और Khatoni के नाम चिरपरिचित है। आज के इस पोस्ट में है इन्ही के बारे में जानेंगे और साथ में यह भी पता करेंगे की ऑनलाइन भूलेख कैसे पता लगता है। So Let's Start? What is Bhulekh in Hindi (भूलेख क्या है) भूलेख का मतलब इसके नाम के जैसा ही है यानी की 'भूमि का लेख'। अगर सरल भाषा में भू लेख का मतलब समझाया जाए तो भूलेख जमीन के कागजों को कहते हैं। भूलेख को आप सब English में Landpaper के नाम से जानते है। यानी की भारत में Landpapers को भूलेख के नाम से जानते है। भूलेख को आपमे से कई लोग भू-अभिलेख के नाम से भी जानते होंगे। भूमि का ब्योरा और लेखा जोखा ही भूलेख कहलाता है सरल भाषा में कुछ ऐसे कागजात जिनसे पता लग सके कि यह जमीन आपकी ही है अर्थात इस जमीन के मालिक आप ही हो।