India की 2020 की Top 10 Web Series in Hindi
साल 2020 तो कोरोना के साथ ही बीत गया जिसने टीवी के सारे छोटे बड़े सो भी बंद कर दिए तो बड़े पर्दे की रंगीन फिल्में भी। लेकिन इसके बावजूद भी एंटरटेनमेंट की कमी लाइफ में कोई नहीं क्योंकि इंडिया की नई वेब सीरीज जो 2020 में देखने को मिली। जी हां 2020 में ऐसी ऐसी वेब सीरीज रिलीज की गई जिससे घर में बैठकर टाइम पास नहीं हुआ और लॉकडाउन के बीच बोरियत ने हमें परेशान भी नहीं किया। 2020 की टॉप 10 इंडियन वेब सीरीज के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं जिन्हें आपने अब तक नहीं देखा है तो हमारी इस पोस्ट को पढ़ने के बाद उन वेब सीरीज को देखने का मन जरूर बना लेंगे। चलिए बिना देरी किए शुरुआत करते हैं टॉप 10 इंडियन वेब सीरीज के साथ. 10- आश्रम:- सबसे पहले बात करते हैं नंबर 10 पर आने वाले वेब सीरीज जिसे MX Player पर बिल्कुल free देखा जा सकता है। पहली ऐसी धार्मिक web series आश्रम जिसने लोगों के दिलों में एक अलग जगह बना ली। इस वेब सीरीज में जहां एक तरफ धर्म के नाम पर पाखंड देखने को मिलता है वहीं दूसरी तरफ धर्म किस तरह से बड़े अधिकारियों को पैसों के दम पर अपने अंगूठे के नीचे दबा कर रखता है यह भी इस वेब सीरीज मे